लाशें उगल रही हैं यह नदी, 6 दिनों के भीतर बरामद हो चुकी हैं 7 डेड बॉडी, पुलिस बता रही हैं यह अजीबोगरीब वजह

The police administration is also in a quandary due to this incident. The challenge has arisen before the police administration to investigate whether this is a case of mass suicide or a major accident.

लाशें उगल रही हैं यह नदी, 6 दिनों के भीतर बरामद हो चुकी हैं 7 डेड बॉडी, पुलिस बता रही हैं यह अजीबोगरीब वजह

So far 7 dead bodies have been recovered from Bhima river

Modified Date: January 24, 2023 / 06:26 pm IST
Published Date: January 24, 2023 6:26 pm IST

महाराष्ट्र राज्य में पुणे के दौंड में स्थित भीमा नदी लगातार लाशें उगल रही हैं। पिछले 6 दिनों के जांच, पड़ताल और खोजबीन में अबतक पुलिस के हाथ कुल 7 लाशें लग चुकी हैं। इनमे 18 से 21 जनवरी के बीच 4 जबकि आज मंगलवार को फिर से 3 लाशें बाहर निकाली गईं। लगातार बरामद होती लाशों के इस हैरतअंगेज घटना से इलाके के लोगो में सनसनी फ़ैल गई हैं। हर कोई जानने को बेताब हैं की आखिर या क्या हुआ की नदी के भीतर से हर दिन मृत शव बाहर आ रहे हैं।

Read more : एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठे दो कांग्रेस विधायक, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

दरअसल महाराष्ट्र के पुणे के दौंड तालुका में भीमा नदी से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां के परगाव इलाके में भीमा नदी के किनारे पांच दिनों के भीतर चार शव मिले हैं। यह सभी शव 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच नदी के तल में मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की उम्र 38 से 45 वर्ष के बीच हैं।

 ⁠

Read more : MCD में शपथ ग्रहण के दौरान लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, पार्षदों और ‘एल्डरमैन’ ने ली शपथ 

भीमा नदी से तीन दिन दिन पहले तक दो पुरुष और दो महिलाओं के शव मिले थे। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा था कि सभी शव एक ही परिवार के हो सकते हैं। इसलिए मृतकों के बच्चों के शवों की भी तलाश की जा रही टी। नदी में शवों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था जो देर रात तक नदी में शवों की तलाश में जुटी रही। वही इस तलाश और खोजबीन के बीच पुलिस के हाथ दो और लाशें लगी हैं।

Read more : IND VS NZ 3rd ODI Live Score : न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, हार्दिक ने फिन एलन को किया चलता

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय मछुआरे 18 जनवरी को भीमा नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक महिला की लाश मिली। इसके बाद शुक्रवार को भी एक व्यक्ति का शव मिला। 21 जनवरी को फिर एक महिला का शव मिला। एक दिन बाद 22 जनवरी को फिर से एक व्यक्ति का शव मिला। यानी पांच दिनों में नदी से कुल चार लाशें मिलीं। वही आज भी तीन शव बरामद हुए हैं। एक के बाद एक चार लाशें देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना से पुलिस प्रशासन भी सकते में है। पुलिस प्रशासन के सामने यह जांच करने की चुनौती खड़ी हो गई है कि यह मामला सामूहिक आत्महत्या का है या कोई बड़ी दुर्घटना है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown