देश में अव्वल बनेगा यह राज्य, एक करोड़ के पार पहुंचा कोविड बूस्टर डोज
देश में अव्वल बनेगा यह राज्य, एक करोड़ के पार पहुंचा कोविड बूस्टर डोज This state will be the top, booster dose reached beyond one crore
corona cases today, india me corona positive kitne hai, india me corona active cases today,
Booster Dose : लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। यह अभियान ‘अमृत डोज’ का है, जिसका आकड़ा उत्तरप्रदेश में एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने के पार हो चूका है। जो यह देश का पहला राज्य होगा। अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले ली है।
Read more: आज है दशमी तिथि का शुभ मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय और तिथि का शुभ योग
यूपी 35 करोड़ 17 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है। सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्वाधिक टीके की डोज देकर देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहा है।
Booster Dose : अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 75 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीसरी खुराक लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।

Facebook



