This time Ravana will burn without firecrackers in the capital, this time

राजधानी में इस बार बिना पटाखों के जलेगा रावण, अनोखे तरीके से इस बार होगा लंकेश का दहन

This time Ravana will burn without firecrackers in the capital, this time Lankesh will be burnt in a unique way

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 5, 2022/4:39 pm IST

Lankesh will be burnt in a unique way: दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने जहां कुछ गाड़ियों पर प्रतिबंद लगाया है तो वही दूसरे तरफ पटाखों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार इस बार राजधानी में बिना पटाखे के लंकेश का दहन किया जाएगा। लगातार दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ते हुए देख सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर करें ये अचूक टोटके, दाम्पत्य जीवन में बढ़ेगा प्रेम, जानें तिथि और चंद्रोदय का सही समय

लाइट और साउंड के साथ होगा लंकेश का दहन

Lankesh will be burnt in a unique way: दिल्ली में पटाखों पर लगे प्रतिबंध का असर इस बार यहां की रामलीलाओं में देखने मिलेगा। दिल्ली की रामलीलाओं में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले लाइट और साउंड से धूम-धड़ाके के बीच जलाए जाएंगे। दिल्ली में 70 से लेकर 100 फीट तक के रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। लालकिले में लवकुश रामलीला में 100 फीट, नवश्री में 90 फीट व श्रीधार्मिक लीला कमेटी द्वारा 80 फीट का रावण तैयार किया गया है। रामलीला मैदान में 90 फीट का रावण जलाया जाएगा।

यह भी पढ़े; भाकपा माले ने महागठबंधन सरकार के सुचारू कामकाज के लिए समन्वय समिति की मांग की

 

 
Flowers