कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम में चिकन पैटी विक्रेताओं से मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम में चिकन पैटी विक्रेताओं से मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम में चिकन पैटी विक्रेताओं से मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 11, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: December 11, 2025 12:48 pm IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) कोलकाता पुलिस ने शहर में हाल ही में आयोजित एक गीता पाठ कार्यक्रम में दो खाद्य विक्रेताओं पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मैदान पुलिस थाने में दर्ज कराई गई दो शिकायतों के आधार पर बुधवार रात को गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों व्यक्ति सात दिसंबर को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘सनातन संस्कृति संसद’ द्वारा आयोजित पांच लाख कंठों द्वारा गीता पाठ कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।’’

 ⁠

कोलकाता के टॉपसिया इलाके और हुगली जिले के आरामबाग के रहने वाले शिकायतकर्ता ‘चिकन पैटी’ बेचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर गए थे।

शिकायतकर्ताओं ने बताया, ‘‘उन्होंने आरोप लगाया कि युवकों के एक समूह ने उन्हें रोका, धार्मिक आयोजन में मांसाहारी भोजन बेचने पर सवाल उठाए और उसने मारपीट की।’’

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर उनका सारा सामान फेंक दिया और उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया।

पुलिस ने बताया कि फुटेज की जांच के बाद शिकायतों के आधार पर गिरफ्तारियां की गईं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में