सात करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस के साथ तीन गिरफ्तार

सात करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस के साथ तीन गिरफ्तार

सात करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस के साथ तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 23, 2021 12:51 pm IST

अहमदाबाद, 23 मई (भाषा) सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली एम्बरग्रीस की कथित तस्करी को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एम्बरग्रीस एक ऐसा पदार्थ है, जो स्पर्म व्हेल्स की आंत में पैदा होता है।

पुलिस ने बताया कि इन तीनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। ये इस महंगे पदार्थ को जूनागढ़ से अहमदाबाद में किसी ग्राहक के लिए लेकर आए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 5.35 किलोग्राम एम्बरग्रीस बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (जोन-सात) के उपायुक्त प्रेमसुख डेलु ने बताया, ‘‘ हमने एम्बरग्रीस की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा हैं, जिसमें 10 लोगों के शामिल रहने का संदिग्ध है। आगे की जांच की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि तीनों के पास से मिली सामग्री की फोरेंसिक टीम द्वारा प्रथम दृष्टया एम्बरग्रीस होने की पुष्टि किये जाने के बाद उनके विरूद्ध वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

स्नेहा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में