अलग अलग घटनाओं में तीन लोग मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
अलग अलग घटनाओं में तीन लोग मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
जींद (हरियाणा),17 जून (भाषा) हरियाणा के जींद में अलग अलग घटनाओं में 350 ग्राम गांजा और 300 ग्राम चरस बरामद किये गये तथा इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गढ़ी थाना की जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धमतान साहिब गांव की तेजो अपने मकान के सामने पेड़ के नीचे नशीले पदार्थ के साथ बैठी हुई है और ग्राहकों का इंतजार कर रही है।
सिंह ने बताया कि इस सूचना के आधार पर तेजो को पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर 350 ग्राम गांजा मिला।
उन्होंने बताया कि तेजो देवी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर, नरवाना थानाक्षेत्र में गुरथली रोड पर 300 ग्राम चरस बरामद की गयी और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलरखां गांव का अमरजीत नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करता है और वह नशीले पदार्थों के साथ गुरथली रोड पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक इस सूचना के आधार पर अमरजीत को पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में अमरजीत ने कथित रूप से बताया कि उसने गुरथली गांव गुरविंद्र से चरस खरीदी थी। बाद में पुलिस ने गुरविंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अमरजीत तथा गुरविंद्र के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं राजकुमार

Facebook



