बंगाल में होगा खेला, भाजपा के तीन सांसद TMC के संपर्क में, सांसद साकेत गोखले का बड़ा दावा

बंगाल से भाजपा के तीन सांसद हमारे संपर्क में : तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले

बंगाल में होगा खेला, भाजपा के तीन सांसद TMC के संपर्क में, सांसद साकेत गोखले का बड़ा दावा
Modified Date: June 11, 2024 / 09:28 pm IST
Published Date: June 11, 2024 9:08 pm IST

Three BJP MPs from Bengal are in touch with TMC  कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साकेत गोखले ने मंगलवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसद उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और लोकसभा में भाजपा का संख्या बल जल्द ही घटकर 237 रह जाएगा। इस टिप्पणी की प्रदेश भाजपा इकाई की कड़ी प्रतिक्रिया आई, जिसने दावे को ‘‘बेबुनियाद’’ करार दिया और जोर देते हुए कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई एकजुट है।

लोकसभा चुनाव में, तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 सीट में से 29 पर जीत दर्ज की। वहीं, राज्य में भाजपा की सीट संख्या 2019 के 18 से घटकर 12 हो गई। राज्यसभा सदस्य गोखले ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अभी, लोकसभा में भाजपा का संख्या बल 240 और ‘इंडिया’ का 237 है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के तीन सांसद हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही एक सुखद आश्चर्य होगा। उसके बाद, भाजपा का संख्या बल घटकर 237 रह जाएगा जबकि ‘इंडिया’ के सांसदों की संख्या बढ़कर 240 हो जाएगी।’’

Three BJP MPs from Bengal are in touch with TMC  उन्होंने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी का अस्थिर गठबंधन एक अस्थायी संरचना है जो ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा 240 सीट पर जीत दर्ज करने के साथ बहुमत के आंकड़े से चूक गई, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 293 सीट के साथ बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया।

 ⁠

कांग्रेस ने 99 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने 234 सीट हासिल की। चुनाव के बाद, दो विजेता निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया, जिससे ‘इंडिया’ का संख्या बल बढ़कर 236 हो गया है। गोखले के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल दिन में सपने देख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘2014 से ही तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण ताकत बनने का दिन में सपने देखते रही है, लेकिन एक बार नहीं, बल्कि तीन बार उसकी उम्मीदें टूट गईं। भाजपा और राजग एकजुट है। बंगाल से भाजपा का कोई सांसद तृणमूल के संपर्क में नहीं है।’’

read more:  By-election in Goa: गोवा में जिला पंचायत उप चुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार का नामांकन दाखिल, इंडिया गठबंधन ने समर्थन देने का किया वादा 

read more: Indian Model Sexy Video: हॉट मॉडल ने कैमरे के सामने दिखाई दिलकश अदाएं, सोशल मीडिया पर जमकर Viral हुआ ये Sexy Video… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com