देवघर में नंदन पहाड़ तालाब में तीन बच्चे डूबे
देवघर में नंदन पहाड़ तालाब में तीन बच्चे डूबे
देवघर, 15 जुलाई (भाषा) झारखंड की बाबा नगरी देवघर में नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ तालाब में शुक्रवार शाम तीन बच्चे डूब गये जिनकी तलाश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को लगाया गया है।
देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने घटना की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्चों की तलाश के लिए एनडीआरएफ को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार तालाब के पास खेलते हुए बच्चे पानी में चले गये और गहरे पानी में जाने से सभी तालाब में डूब गये। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार
राजकुमार

Facebook



