कुंड में डूबने से तीन बच्चों की मौत

कुंड में डूबने से तीन बच्चों की मौत

कुंड में डूबने से तीन बच्चों की मौत
Modified Date: June 21, 2023 / 10:52 pm IST
Published Date: June 21, 2023 10:52 pm IST

जैसलमेर, 21 जून (भाषा) राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम कुंड में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि बखे की ढाणी में पानी के कुंड में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शौकत अली, रोजे खान और इस्माईल के रूप में की गई है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीएफ की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में