हरियाणा के कैथल में तीन बच्चों की तालाब में ड्रबकर मौत

हरियाणा के कैथल में तीन बच्चों की तालाब में ड्रबकर मौत

हरियाणा के कैथल में तीन बच्चों की तालाब में ड्रबकर मौत
Modified Date: July 10, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: July 10, 2025 5:06 pm IST

कैथल, 10 जुलाई (भाषा) हरियाणा के कैथल में तीन बच्चे फिसलकर तालाब में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित आपस में रिश्तेदार थे, जिनकी उम्र आठ से नौ साल के बीच थी और वे बुधवार को सारन गांव में एक तालाब के पास खेलने गए थे, जहां यह घटना हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण तालाब के आसपास की मिट्टी बहुत गीली थी, जिससे बच्चों के पैर कथित तौर पर फिसल गए और वे तालाब में जा गिरे।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, पास में ही खेल रही एक लड़की ने लोगों को घटना की सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया।

अधिकारी ने बताया कि लोग बच्चों को तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तितरम थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

भाषा

यासिर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में