बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी एक और ट्रेन, कई यात्री घायल, मची अफरातफरी, राहत और बचाव कार्य जारी

Three coaches of Howrah-Mumbai Mail Express derailed

बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी एक और ट्रेन, कई यात्री घायल, मची अफरातफरी, राहत और बचाव कार्य जारी
Modified Date: July 30, 2024 / 07:50 am IST
Published Date: July 30, 2024 6:57 am IST

रांची: Jharkhand Train Derailment झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बंबू रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन के लगभग 8 डिब्बे पटरी से उतर गई है। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं।  घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। जिससे B4 समेत तीन डिब्बे क्षतिग्रसत हो गई है। बताया जा रहा है कि B4 कोच में रायपुर के दो यात्री टाटा से चढे थे।

Read More: Singrauli Borewell Accident News : 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बनारस से पहुंची टीम 

Jharkhand Train Derailment सूचना के बाद मौके पर पहुंची चक्रधरपुर रेल मंडल ने राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। इस घटना में कई लोगों की घायल होने की खबर भी है।

 ⁠

Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि 

फिलहाल स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जाता है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी। घटना सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यात्रियों में चीख पुकार मची हुई है। हालांकि घटना किस वजह से हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।