राजस्थान के पीएमश्री विद्यालयों में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेंगे |

राजस्थान के पीएमश्री विद्यालयों में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेंगे

राजस्थान के पीएमश्री विद्यालयों में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेंगे

:   Modified Date:  January 10, 2024 / 10:10 PM IST, Published Date : January 10, 2024/10:10 pm IST

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान के 402 पीएमश्री विद्यालयों में इस माह के दूसरे पखवाड़े में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाए जांएगे।

अधिकारियों ने बताया कि शिविरों में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श और जागरूकता गतिविधियां होंगी।

एक बयान के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करते हुए गतिविधियों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उसमें कहा गया है कि पीएम श्री विद्यालयों में लगने वाले इन शिविरों में डॉक्टर के अलावा मनोवैज्ञानिक, फार्मासिस्ट एवं नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया, “ केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को पीएमश्री विद्यालयों के लिए निर्धारित गतिविधियों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। मौजूदा राज्य सरकार के संकल्प पत्र में भी इन विद्यालयों का विकास प्राथमिकता में शामिल है।”

शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राज्य के 402 पीएम श्री विद्यालयों में ये तीन दिवसीय विशेष शिविर ‘नो बैग डे’ के दिन शनिवार से शुरू होंगे।

भाषा पृथ्वी कुंज नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)