शिमला में दो हफ्तों में आग लगने की तीन घटनाएं

शिमला में दो हफ्तों में आग लगने की तीन घटनाएं

शिमला में दो हफ्तों में आग लगने की तीन घटनाएं
Modified Date: May 12, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: May 12, 2023 7:26 pm IST

शिमला, 12 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला में दो हफ्तों के भीतर आग लगने की तीन घटनाओं के बाद एक बार फिर शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शिमला के उपनगर धल्ली में बृहस्पतिवार देर रात करीब 12.05 बजे लगी भीषण आग से दो दुकानें, एक घर और हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) का एक गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया।

आग लगने से क्षतिग्रस्त एक दुकान में सोते समय मामूली रूप से झुलसे नेपाल के एक मजदूर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसीएच) शिमला ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आग की इस घटना में एक करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आग लगने का कारण शॉट सर्किट भी हो सकता है।

इससे पहले छह मई को रिज से 100 मीटर दूर लक्कड़ बाजार में मशहूर बेकरी की दुकान तृप्ति में आग लग गई थी।

गत 27 अप्रैल को दो रसोई गैस सिलेंडर फटने से आईजीएमसी के नए ओपीडी भवन के चिकित्सकों के पांच चैंबर, एक कैंटीन और तीन लिफ्ट में आग लग गई थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में