पश्चिम बंगाल में खदान ढहने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल में खदान ढहने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल में खदान ढहने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Modified Date: October 19, 2023 / 09:38 pm IST
Published Date: October 19, 2023 9:38 pm IST

कोलकाता, 19 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की एक खदान का एक हिस्सा गिरने के बाद बृहस्पतिवार को कोयला खदान के एक अधिकारी समेत कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा अंदल में हुआ और तीनों घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जमीन धंसने की घटना अंदल में ईसीएल की नॉर्थ जम्बाड कोलेरी में हुई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।’’

 ⁠

घायलों की पहचान निरीक्षक सद्दाम मोहंती और श्रमिक मनोज कुमार भुनिया और आशुतोष माजी के रूप में की गयी है।

वहीं, जिले में एक अन्य घटना में रानीगंज में एक खदान धंसने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। ये लोग अवैध तरीके से खदान में घुसे थे।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में