डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, एक बच्ची समेत तीन की मौत

डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, एक बच्ची समेत तीन की मौत

डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, एक बच्ची समेत तीन की मौत
Modified Date: November 16, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: November 16, 2023 7:05 pm IST

जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

थानाधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़-रतलाम रोड पर अठनारा गांव के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रितेश मीना (17), राहुल मीना (18) और मनषिका (6) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तीनों चचेरे भाई-बहन थे। सिंह के मुताबिक, शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिए गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में