बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कार-बस की टक्कर, तीन लोगों की मौत

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कार-बस की टक्कर, तीन लोगों की मौत

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कार-बस की टक्कर, तीन लोगों की मौत
Modified Date: December 11, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: December 11, 2025 11:15 am IST

बेंगलुरु, 11 दिसम्बर (भाषा) बेंगलुरु के देवनहल्ली के पास तेज गति से जा रही एक कार के केएसआरटीसी बस से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बुधवार देर रात लालगोंडानहल्ली गेट के पास हुई।

कार में सवार तीनों व्यक्तियों — मोहन कुमार (33), सुमन (28) और सागर (23) की इस हादसे में मौत हो गई। ये तीनों ही देवनहल्ली तालुक के सादाहल्ली के निवासी थे।

 ⁠

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चिकबल्लापुर से देवनहल्ली की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर पार कर केएसआरटीसी बस से जा टकराई।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।

भाषा मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में