दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप वाहन में आग लगने से तीन लोगों की मौत
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप वाहन में आग लगने से तीन लोगों की मौत
जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप वाहन में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ जब संभवत: पीछे से किसी वाहन की टक्कर से पिकअप में आग लग गई। गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। उनमें से तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।
पुलिस ने बताया, ‘ऐसा माना जा रहा है कि पिकअप वाहन की दूसरी गाड़ी से टक्कर हुई, जिससे इसमें आग लग गई। गाड़ी में से तीन जले हुए शव मिले।’
मृतकों की पहचान हरियाणा के रहने वाले मोहित और मध्यप्रदेश के रहने वाले दीपेंद्र और पदम के रूप में हुई है। पिकअप वाहन के चालक की हालत गंभीर है।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत

Facebook



