ओडिशा के क्योंझर में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
ओडिशा के क्योंझर में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
क्योंझर, 13 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के क्योंझर जिले में एक मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम सरुपता के पास चंदापासी-पंडापाडा मार्ग पर हुई।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान आसनबहाली गांव के रहने वाले दुशासन बारिक (40) और लक्ष्मण सेनापति (25) तथा बलभद्रपुर निवासी मनोज कुमार दलेई के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक, घायलों की पहचान बलभद्रपुर के राजा नायक और आसनबहाली गांव के राहुल नायक के रूप में हुई है, जिनका जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा
प्रचेता पारुल
पारुल

Facebook



