Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ से जुड़ी हिंसा में दो लोगों की मौत, जांच जारी: पुलिस

Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

Violence against New Waqf Act in West Bengal || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 13, 2025 / 07:27 am IST
Published Date: April 12, 2025 8:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ एक्ट विरोध में भड़की हिंसा में पिता-पुत्र की चाकू से हत्या हुई।
  • पुलिस ने 118 लोगों को गिरफ्तार कर, कई इलाकों में गश्त बढ़ाई।
  • धुलियान में एक बीड़ी मजदूर को गोली मारी गई, हालत स्थिर है।

Violence against New Waqf Act in West Bengal : कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी प्रदर्शन से कथित रूप से जुड़ी हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे।

Read More: SRH vs PBKS Highlights: अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब, 39 गेंदों में बना दिया शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।’’ पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने उनके घर में लूटपाट की और दोनों पर चाकू से प्रहार किया।

 ⁠

Violence against New Waqf Act in West Bengal : अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच जारी है और हम हत्याओं में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने परिवार के अन्य सदस्यों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की है।’’ एक अलग घटना में, शमशेरगंज खंड के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास गश्त बढ़ा दी और शांति मार्च निकाला। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि एक बीड़ी कारखाने के कर्मचारी को उस वक्त गोली मार दी गई जब वह काम पर जा रहा था।

Read Also: Bengal govt bans transfer: राज्य सरकार ने 300 से अधिक स्कूल कर्मचारियों के तबादले पर लगाई रोक

Violence against New Waqf Act in West Bengal : अधिकारी ने पुष्टि की, ‘‘उसकी हालत स्थिर है और उसका इलाज मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसे जंगीपुर अस्पताल से लाया गया था।’’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में झड़पों के दौरान 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। शमीम ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चार राउंड गोलीबारी की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown