झारखंड के हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, सात घायल

झारखंड के हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, सात घायल

झारखंड के हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, सात घायल
Modified Date: December 3, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: December 3, 2025 12:48 pm IST

हजारीबाग, तीन दिसंबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस से आगे निकलने की होड़ में कार के डिवाइडर से टकरा जाने से एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगटही पुल के पास हुई। कार सवार लोग पश्चिम बंगाल से शादी समारोह से लौट रहे थे।

बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वे बिहार के गया जा रहे थे, तभी गंगटही पुल के पास बस से आगे निकलने की होड़ में कार डिवाइडर से टकरा गई।’

 ⁠

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पूनम देवी (39), जय भवानी यादव (28) और अंशिका कुमारी (10) के रूप में हुई है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।