भाजपा की पूर्व प्रवक्ता समेत तीन वकीलों को बंबई उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता समेत तीन वकीलों को बंबई उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक पूर्व प्रवक्ता समेत तीन वकीलों को बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
विधि मंत्रालय के अनुसार, तीन अधिवक्ताओं अजीत भगवान राव कडेथांकर, सुशील मनोहर घोडेश्वर और आरती अरुण साठे को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। साठे भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की पूर्व प्रवक्ता हैं।
अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर न्यायाधीश या जिसे आमतौर पर स्थायी न्यायाधीश कहा जाता है, के रूप में पदोन्नत किए जाने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



