रायबरेली में गंगा घाट पर पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

रायबरेली में गंगा घाट पर पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

रायबरेली में गंगा घाट पर पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग डूबे
Modified Date: May 25, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: May 25, 2025 2:10 pm IST

रायबरेली (उप्र), 25 मई (भाषा) रायबरेली के डलमऊ में गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए गए पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य गंगा नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पालपुर से नौ लोगों का एक समूह आज सुबह डलमऊ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचा था। विसर्जन के दौरान समूह के चार सदस्य कथित तौर पर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

उनके साथियों ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आस-पास के गोताखोरों और स्थानीय लोग भी जुट गए। गोताखोरों की त्वरित कार्रवाई से एक युवक को बचा लिया गया, लेकिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान चंद्र कुमार कौशल (60), बालचंद्र कौशल (42) और उनके बेटे आर्यन (17) के रूप में हुई है।’’

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में