कर्नाटक के मंड्या में कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कर्नाटक के मंड्या में कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मंड्या, सात दिसंबर (भाषा) मंड्या में रविवार को एक कार के पलटकर खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन मंड्या जिले के नागमंगला में बेंगलुरु-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल से टकरा गया।
मृतकों की पहचान चंद्रगौड़ा (62) और सरोजम्मा (57) के रूप में हुई है, दोनों चिकमंगलूर निवासी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के समय वे अपने गृहनगर लौट रहे थे।
मद्दुर तालुका के अगरलिंगन्ना डोड्डी के पास एक अन्य घटना में, एक निजी बस सर्विस रोड पर पलट गई, जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बचाने में मदद की।
यात्री मालवल्ली स्थित शिमशा मरम्मा मंदिर का दर्शन करने के बाद बेंगलुरु जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए मंड्या और मद्दुर के अस्पतालों में ले जाया गया।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप

Facebook



