पीछे से बार-बार हॉर्न बजाने पर भी आगे नहीं बढ़ रही थी कार, दरवाजा खोल के देखा तो उड़े होश, इस हाल में मिला परिवार

पीछे से बार-बार हॉर्न बजाने पर भी आगे नहीं बढ़ रही थी कार, Three members of a family were found dead in an SUV in Punjab's Patiala district, police said on Sunday

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 11:59 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 11:58 pm IST
पीछे से बार-बार हॉर्न बजाने पर भी आगे नहीं बढ़ रही थी कार, दरवाजा खोल के देखा तो उड़े होश, इस हाल में मिला परिवार

चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को एक एसयूवी के अंदर एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे।

Read More : Syria Church Suicide Bombing: चर्च के अंदर चल रही थी प्रार्थना, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, 15 की मौत 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मंदीप कौर (40) और उनके बेटे अभय (18) के रूप में हुई है। ये सभी पटियाला के राजपुरा इलाके के छरबर गांव के पास मिले। राजपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह के अनुसार, एक ट्रक चालक ने बनूर-शंभू रोड पर खड़ी एसयूवी के अंदर शव देखे। उन्होंने बताया कि जब ट्रक चालक द्वारा बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी तो वह जांच करने के लिए अपने वाहन से बाहर आया।

Read More : Shraddha of Living Daughter : युवती ने घर वालों के खिलाफ जाकर किया ऐसा काम, परिजनों ने किया जीवित बेटी का ‘श्राद्ध’, चाचा बोले- अब वह हमारे लिए मर चुकी

सिंह ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि संपत्ति सलाहकार संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी तथा उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। डीएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।