Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी
Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- हादसा तेलकुई थाना क्षेत्र के जगमोहनपुर छाक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-40 पर हुआ
- मृतक देवगढ़ जिले के बहादापाशी गांव के रहने वाले थे
- हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया
क्योंझर: Road Accident जिले में बुधवार को तेज गति से जा रहे एक ट्रक के मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से एक ही परिवार के कम से कम तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 11 वर्षीय एक बालिका भी शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-40 पर तेलकोई थाना क्षेत्र के जगमोहनपुर छाक में हुई।
Road Accident हादसे में जान गंवाने वाले लोग पड़ोसी देवगढ़ जिले के बड़कोट थाना क्षेत्र के बहादापाशी गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि दंपति अपनी पुत्री को जिले के कांजीपानी क्षेत्र स्थित आश्रम स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन उसे जनासनपुर में टोलगेट के पास रोक लिया गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक भाग गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की और क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की।

Facebook



