राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 498 नये मामले सामने आये |

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 498 नये मामले सामने आये

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 498 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  April 26, 2023 / 08:51 PM IST, Published Date : April 26, 2023/8:51 pm IST

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को इस घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुयी है, वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं।

विभाग के अनुसार 498 नये मामलों में जयपुर में 110, उदयपुर में 46, अजमेर मं 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नये मामले शामिल है।

राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)