असम में तीन और ‘पाकिस्तान समर्थक’ गिरफ्तार

असम में तीन और ‘पाकिस्तान समर्थक’ गिरफ्तार

असम में तीन और ‘पाकिस्तान समर्थक’ गिरफ्तार
Modified Date: May 24, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: May 24, 2025 5:05 pm IST

गुवाहाटी, 24 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य में ‘पाकिस्तान समर्थकों’ के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने कहा कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर राज्य में गिरफ्तार किए गए इस तरह के लोगों की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है।

‘राष्ट्र विरोधियों’ के खिलाफ कार्रवाई पर अद्यतन जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और कामरूप जिले में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से राज्य पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट समेत ‘भारत विरोधी’ और ‘पाकिस्तान समर्थक’ गतिविधियों के लिए लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

‘राष्ट्र विरोधी’ गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं। उन्हें शुरू में पाकिस्तान और पहलगाम हमले में उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर ‘बचाव’ करने पर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उस मामले में जमानत मिलने के बाद इस्लाम को सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया। शर्मा ने इसके पहले कहा था कि देशद्रोहियों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी।

भाषा संतोष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में