CBI में 3 नए संयुक्त निदेशक नियुक्त, तीन वरिष्ठ IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारी
Three new Joint Directors appointed in CBI सीबीआई में तीन नये संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति
नई दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों घनश्याम उपाध्याय, नवल बजाज और विद्या जयंत कुलकर्णी को बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।
पढ़ें- 3 दिन बंद रहेगा स्कूल, छात्रा के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप.. जिला शिक्षा अधिकारी ने की पुष्टि
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
आदेश के अनुसार तमिलनाडु कैडर की 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी कुलकर्णी को प्रतिनियुक्ति आधार पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।
इसमें कहा गया कि 1999 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी उपाध्याय का कार्यकाल 29 जून, 2026 तक होगा।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 390 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार, कद्दू के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी
आदेश में बताया गया कि 1995 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी बजाज का संयुक्त कार्यकाल पांच साल यानी छह जून, 2026 तक होगा।

Facebook



