हरियाणा के यमुनानगर में बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन |

हरियाणा के यमुनानगर में बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन

हरियाणा के यमुनानगर में बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 10:31 PM IST, Published Date : June 3, 2023/10:31 pm IST

चंडीगढ़, तीन जून (भाषा) हरियाणा सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे (ईडीएफसीआर) परियोजना के तहत यमुनानगर जिले में कलानौर, जगाधरी और दराजपुर में तीन नए रेलवे स्टेशन बनेंगे और इनसे औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इन स्टेशनों से उद्योगों को लाभ सुनिश्चित करने के लिए यमुनानगर के उपायुक्त के नेतृत्व में एक समिति गठित की जाएगी।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह समिति क्षेत्र में स्थित उद्योगों से जानकारी इकट्ठा करेगी और स्टेशनों पर सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगी।

बयान में कहा गया है कि रेलवे गलियारे के विकास से न केवल स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को बल्कि पोंटा साहिब तक के व्यवसायों को भी लाभ होगा।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers