Rajasthan News: मानसून की एंट्री होते ही भारी बारिश ने मचाया कहर, पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत

Rajasthan News: मानसून की एंट्री होते ही भारी बारिश ने मचाया कहर, पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, मौके पर ही तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 11:41 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 11:43 PM IST

Punjab Crime News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर।
  • पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से तीन लोगों की मौत।
  • कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने का अनुमान।

जयपुर। Rajasthan News: दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को तेज बारिश हुई और जोधपुर में बारिश से संबंधित घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।  अधिकारियों ने बताया कि, भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह से शाम तक भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।

Read More: Keshkal News: केशकाल घाटी में नजरा आया हिरणों का झुंड, वन विभाग में उत्साह का माहौल, कहा-‘वन्यजीवों का नजर आना आदर्श वन की निशानी है’

विभाग के मुताबिक, कोटा में 44.9 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 27 मिमी और जोधपुर में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई। विभाग ने बताया कि, कई और जगहों पर भी 12 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं पुलिस के मुताबिक, जोधपुर में एक कार के पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दईजर इलाके में यह घटना हुई और गड्ढा लगभग छह फुट गहरा था।

Read More: CG News: कुनकुरी में होगा 250 सीटर नालंदा परिसर का निर्माण, लाइब्रेरी में होगी इंडोर और आउटडोर अध्ययन की व्यवस्था, सीएम साय ने किया भूमिपूजन

Rajasthan News: पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में व्यवसायी हरिप्रकाश भंडारी (58), उनकी रिश्तेदार उर्मिला देवी (72) व एक अन्य महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश आने वाले दिनों में जारी रहेगी और भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 से 24 जून को कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने का अनुमान है।