दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, मौके पर तीन लोगों की मौत, 24 घायल

दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, मौके पर तीन लोगों की मौत! Three people died after the bus fell into the river

दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, मौके पर तीन लोगों की मौत, 24 घायल
Modified Date: August 6, 2023 / 06:45 am IST
Published Date: August 6, 2023 1:10 am IST

गिरिडीह: Three people died after the bus fell into the river झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार रात एक बस के पुल से नदी में गिर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरिडीह उपमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसा गिरिडीह डुमरी रोड पर रात करीब 8.40 बजे तब हुआ जब रांची से गिरिडीह जाने के दौरान बस बराकर नदी में गिर गई।

Read More: छत्तीसगढ़: यहां कल बंद रहेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज, हिन्दू संगठन ने किया बन्द का आह्वान 

Three people died after the bus fell into the river अधिकारी ने कहा कि अभी अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि बचाव और राहत अभियान जारी है। गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘घटना में तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि 24 लोग घायल हैं।’ इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

 ⁠

Read More: Today News LIVE Update 6 Augast: अमृत भारत स्टेशन योजना: रेलवे स्टेशनों का बदलेगा स्वरूप, पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास 

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “झारखंड के गिरिडीह में रांची से गिरिडीह आ रही बस के बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।” गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि वह मौके पर हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं और बस में यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।