आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 11:40 AM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 01:50 PM IST

Jharkhand News

सरायकेला: Jharkhand News झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में हुई। एक खेत में मवेशी चराने गए लोग तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे जिस पर बिजली गिर गई।

Read More: CG Crime: घर में इस हाल में मिले मां बेटे, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, मामला जानकर आपका भी दहल जाएगा दिल 

Jharkhand News उन्हें यहां एक अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 35 वर्षीय महिला और उसके 10 वर्षीय पुत्र तथा लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक सबिता महतो ने अस्पताल जा कर पीड़ितों का हाल जाना। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महतो ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की और उनसे प्रभावितों को उचित उपचार उपलब्ध कराने को कहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp