Maharashtra Accident: जिले में बड़ा हादसा… गाड़ी का टायर फटने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Maharashtra Accident: जिले में बड़ा हादसा... गाड़ी का टायर फटने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Maharashtra Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
- पिकअप वाहन का टायर फटने के बाद पलट जाने से तीन लोगों की मौत।
- हादसे में 19 लोग घायल।
- हादसे के बाद पिकअप असंतुलित होकर पलट गया।
छत्रपति संभाजीनगर। Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बीड जिले में गुरुवार को एक पिकअप वाहन का टायर फटने के बाद पलट जाने से तीन किशोरों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा सुबह करीब साढे दस बजे बीड जिले की आष्टी तहसील के कड़ा-देवनीमगांव रोड पर हुआ, जब एक पिकअप वाहन मजदूरों के एक समूह को कार्यस्थल की ओर ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि, “वाहन का एक टायर अचानक फट गया, जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए।” मृतकों की पहचान श्रावणी महाजन (14), रुतुजा महाजन (16) और अजीत महाजन (14) के रूप में हुई है। तीनों बीड के वंजारवाड़ी गांव के निवासी थे।
Read More: MP News: अजब एमपी की गजब कहानी! मां भारतीय..पिता पाकिस्तानी
Maharashtra Accident: अधिकारी ने बताया कि, घायलों में से दो को इलाज के लिए अहिल्यानगर भेजा गया, जबकि अन्य 17 को कडा के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



