उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रेल पटरी पर ‘रील’ बनाते समय तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रेल पटरी पर ‘रील’ बनाते समय तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रेल पटरी पर ‘रील’ बनाते समय तीन लोगों की मौत
Modified Date: September 11, 2024 / 03:13 pm IST
Published Date: September 11, 2024 3:13 pm IST

लखीमपुर खीरी, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के उमरिया गांव के पास एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन साल के बेटे की बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक वे पटरी के पास कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड बना रहे थे।

पीड़ितों की पहचान मोहम्मद अहमद (26), उनकी पत्नी नाजनीन (24) और तीन साल के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई है, तीनों सीतापुर जिले के लहरपुर के शेख टोला के निवासी थे।

खीरी कोतवाली के प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार, परिवार रेलवे पटरी पर ‘रील’ बना रहा था, तभी ट्रेन आ गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में