झारखंड में तीन लोग जलाशयों में डूबे
झारखंड में तीन लोग जलाशयों में डूबे
रांची, नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के गुमला और गढ़वा जिलों में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग जलाशयों में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव में 37 वर्षीय एक महिला कुएं में डूब गयी।
घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने कहा, ‘‘बाल्टी के जरिए पानी निकालने के दौरान फिसलकर कुएं में गिरने से वह डूब गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।’’
वहीं, एक अन्य घटना में गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के परशुखाड़ गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति तालाब में डूब गया जिसकी पहचान प्रमोद कोरवा के रूप में हुई।
चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा, ‘‘26 घंटे के तलाशी अभियान के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।’’
तीसरी घटना में, गढ़वा पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र के तहत जोबरिया गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति एक निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरने के बाद डूब गया जिसकी पहचान धर्मेंद्र बिंद के रूप में हुई।
गढ़वा थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



