झारखंड के धनबाद में मकान ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत
झारखंड के धनबाद में मकान ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत
धनबाद (झारखंड), 10 सितंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार शाम भारी बारिश के बाद एक जर्जर मकान ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना लोदना पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बीसीसीएल के एक क्वार्टर में हुई।
अधिकारी ने बताया कि मकान ढहने के बाद कम से कम सात लोग मलबे में दब गए।
स्थानीय निवासियों और एक खुदाई मशीन की मदद से सभी को मलबे से निकालकर धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया।
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार गिंदौरिया ने बताया कि सात लोगों को अस्पताल लाया गया।
उन्होंने कहा, “उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया और चार अन्य का इलाज किया जा रहा है।”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



