जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सहयोगी 43 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार
जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सहयोगी 43 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार
जम्मू, 17 नवंबर (भाषा) जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सहयोगियों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से 43 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा कर्मियों ने कश्मीर जाने वाले वाहन को बन टोल प्लाजा पर रोका था। यह गिरफ्तारी मंगलवार रात हुई। इन लोगों की पहचान दक्षिणी कश्मीर निवासी फयाज, उमर और मुजीम के रूप में हुई है और बाद में इनके जैश के सहयोगी होने का पता चला।
वहीं, पुलिस इस मामले में पंजाब से शोधित धन को सुनियोजित तरीके से यहां हस्तांतरित करने के पहलू की भी जांच कर रही है।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश

Facebook



