इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे तीन वांछित आरोपियों को यूएई से लाया गया : सीबीआई

इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे तीन वांछित आरोपियों को यूएई से लाया गया : सीबीआई

इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे तीन वांछित आरोपियों को यूएई से लाया गया : सीबीआई
Modified Date: April 4, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: April 4, 2025 10:44 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे तीन भगोड़े अपराधियों को सीबीआई द्वारा एक अभियान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक ये भगोड़े अपराधी केरल, राजस्थान और गुजरात पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में वांछित आदित्य जैन को शुक्रवार को राज्य पुलिस की एक टीम की सुरक्षा में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया गया। आदित्य जैन फिरौती के लिए एक कारोबारी को धमकी भरे फोन कॉल करने के मामले में वांछित था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि जैन ने इंटरनेट एप्लीकेशन के माध्यम से वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल की और मांगे गए पैसे का भुगतान न करने की स्थिति में लक्षित व्यक्ति पर गोली चला दी।

राज्य पुलिस के अनुरोध पर 18 फरवरी को उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था। वह संयुक्त अरब अमीरात में था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘ सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) ने एनसीबी-अबू धाबी और राजस्थान पुलिस के सहयोग से चार अप्रैल, 2025 को वांछित रेड नोटिस विषय आदित्य जैन को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया। राजस्थान पुलिस की एस्कॉर्ट टीम यूएई से भगोड़े अपराधी को लेकर लौटी, टीम भगोड़े को लेकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।’’

इससे पहले बुधवार को दो और आरोपियों – सुहैल बशीर (एक नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में केरल पुलिस द्वारा वांछित) तथा तोफिक नजीर खान (जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए आपराधिक साजिश के एक कथित मामले में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित) – को संयुक्त अरब अमीरात से कोचीन हवाई अड्डे पर लाया गया।

आईपीसीयू, सीबीआई ने एनसीबी-अबू धाबी और केरल और गुजरात की राज्य पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग अभियानों में बुधवार को दोनों वांछित आरोपियों की वापसी का समन्वय किया।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में