Amritpal Singh Brother Arrested : सांसद अमृतपाल सिंह के भाई समेत 3 युवक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
Amritpal Singh Brother Arrested : लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
Amritpal Singh Brother Arrested
नई दिल्ली : Amritpal Singh Brother Arrested : लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। अमृतपाल के भाई हरप्रती सिंह को जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिल्लौर के पास से ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। हरप्रती के साथ पुलिस ने लवप्रीत और संदीप अरोड़ा नाम के दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमृतपाल गुवाहाटी जेल में है।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
Amritpal Singh Brother Arrested : वहीं देहात पुलिस ने आइस ड्रग सप्लाई मामले में लुधियाना से गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह, लवप्रीत और संदीप अरोड़ा को अदालत में पेश किया। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि, हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद की गई है। जिस वक्त उसे काबू किया गया वह नशे में था और उसके दो साथियों लवप्रीत और संदीप अरोड़ा को भी पकड़ा गया है।
Jalandhar: Rural Police produced Amritpal’s brother Harpreet Singh, Lovepreet, and Sandeep Arora, who were arrested in Ludhiana in regards of Ice drug supply case, in court. pic.twitter.com/ogdz8wQqsW
— IANS (@ians_india) July 12, 2024
आरोपियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Amritpal Singh Brother Arrested : जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपी लुधियाना के संदीप अरोड़ा से आइस ड्रग लेकर आ रहे थे। फिल्लोर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान इन्हें पकड़ा गया। क्रेटा कार में सवार हरप्रीत सिंह और लवप्रीत नशे में थे। इन दोनों के मेडिकल टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों आरोपी लुधियाना के हैबोवाल निवासी संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। बाद में आरोपी संदीप अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी भी कराई। पुलिस ने अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश कर दिया है।

Facebook



