Weather Update News: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, एक हफ्ते तक होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी

Weather Update News: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, एक हफ्ते तक होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी

Weather Update News: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, एक हफ्ते तक होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी

Weather Update News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 26, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: May 26, 2025 10:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मई 2024 में अब तक 186.4 मिमी वर्षा, जो 1901 के बाद सबसे अधिक है।
  • 30-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
  • तापमान 25–37°C के बीच रहने की संभावना, मानसून दिल्ली में सामान्य समय पर पहुंचने की उम्मीद।

नयी दिल्ली:  Weather Update News राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने के आखिरी सप्ताह में आसमान में बादल छाये रहने, आंधी-तूफान और बारिश होने का अनुमान है। यह महीना पहले ही अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला मई माना जा रहा है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दी।

Read More: Gold Silver Price 26 May: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, सिर्फ 55,798 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड 

Weather Update News मौसम विभाग ने अपने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहने, मेघगर्जन और बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, जो 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी पहुंच सकती हैं। पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

 ⁠

Read More: Durg Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 50 से पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश 

आईएमडी ने कहा कि पिछले शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव के कारण कुछ ही घंटे में 81.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे दिल्ली में 1901 के बाद से सबसे अधिक बारिश वाला मई महीना दर्ज किया गया। इस महीने की कुल वर्षा 186.4 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो मई 2008 में 165 मिलीमीटर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है। अकेले रविवार की बारिश – जिसे आईएमडी मानकों द्वारा ‘भारी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है – मई में शहर में किसी एक दिन दर्ज की गई दूसरी सबसे अधिक बारिश थी। इससे पहले 20 मई, 2021 को 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

Read More: Illegal Mosque in Muzaffarnagar: बिना अनुमति के बनाई जा रही थी मस्जिद, प्रशासन ने किया सील, मुतवल्ली समेत दो गिरफ्तार 

असामान्य रूप से तेज तूफान आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाओं और शुष्क पश्चिमी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया का परिणाम था। आईएमडी आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 2 मई को पहले ही 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी। हाल ही में हुई बेमौसम और तेज वर्षा, जिसके कारण यह मई माह अब तक का सबसे अधिक वर्षा वाला महीना बन गया है, भारत के मानसून-पूर्व मौसम पैटर्न में बढ़ती परिवर्तनशीलता को दर्शाता है।

Read More: SunRisers Hyderabad Record: IPL 2025 में हेनरिक क्लासेन और हैदराबाद का धमाका, बनाए ये खास रिकॉर्ड

काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख विश्वास चितले ने कहा, ‘‘हालांकि पश्चिमी विक्षोभ जैसी स्थानीय प्रणालियों ने इसमें योगदान दिया, लेकिन व्यापक प्रवृत्ति गर्म होते वातावरण की ओर इशारा करती है, जो अधिक नमी को धारण करती है और स्थापित मौसमी लय को बाधित करती है।’’ वर्ष 2024 में, दिल्ली में लंबे समय तक भीषण गर्मी के बाद जून के अंत में अत्यधिक वर्षा देखी गई। चिताले ने बताया कि इस साल, मानसून केरल में उम्मीद से एक सप्ताह पहले आ गया है और इसके अपने सामान्य समय के आसपास दिल्ली पहुंचने का अनुमान है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।