तमिलनाडु के एंथियूर जंगल में बाघ मृत पाया गया
तमिलनाडु के एंथियूर जंगल में बाघ मृत पाया गया
इरोड (तमिलनाडु), 20 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में एंथियूर वन क्षेत्र में दस साल का बाघ मृत पाया गया। वन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थानथाई पेरियार वन्यजीव अभयारण्य, एंथियूर के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एंथियूर वन रेंज के किनाथाडी हनुमान मंदिर क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान वन कर्मियों को झाड़ी में बाघ मृत मिला और अवशेष क्षतविक्षत हालत में थे।
अधिकारियों ने बताया कि वन कर्मियों ने वन पशुचिकित्सक डॉ. कार्तिक को मौके पर बुलाया। उन्होंने अवशेष की जांच की और बताया कि उसकी मौत शायद दस दिन पहले हुई और वह लगभग दस साल का था।
वन अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चेन्नई भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा।
भाषा तान्या तान्या शोभना
शोभना
शोभना

Facebook



