तमिलनाडु के पाइकारा जलप्रपात के पास बाघ मृत मिला

तमिलनाडु के पाइकारा जलप्रपात के पास बाघ मृत मिला

तमिलनाडु के पाइकारा जलप्रपात के पास बाघ मृत मिला
Modified Date: May 30, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: May 30, 2025 11:03 am IST

उदगमंडलम (तमिलनाडु), 30 मई (भाषा) तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में पाइकारा जलप्रपात के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में एक बाघ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने जलप्रपात के पास बाघ को मृत पड़ा देखा और इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। मृत मिले इस नर बाघ की उम्र करीब नौ साल थी।

वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाघ की मौत का कारण पता लगाया जा रहा है।

 ⁠

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में