सागर में बाघ अभयारण्य को चीतों के तीसरे आवास के रूप में विकसित किया जाएगा
सागर में बाघ अभयारण्य को चीतों के तीसरे आवास के रूप में विकसित किया जाएगा
खजुराहो (मध्यप्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को सागर जिले के नौरादेही में वीरांगना दुर्गावती बाघ अभयारण्य को राज्य में चीतों के तीसरे रहवास के रूप में विकसित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।
एक अधिकारी ने बताया कि खजुराहो में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई।
सितंबर 2022 में श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पहला और अप्रैल 2025 में मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य में दूसरा चीता रहवास प्रारंभ किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में कुल 31 चीते हैं। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 28 और गांधी सागर अभयारण्य में दो चीतों का रहवास है। इसके अतिरिक्त जनवरी 2026 में बोत्सवाना से आठ चीते कूनो में पहुंचना संभावित है।
भाषा ब्रजेन्द्र शोभना
शोभना

Facebook



