जमशेदपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘मेघना’ ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया

जमशेदपुर चिड़ियाघर में बाघिन 'मेघना' ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया

जमशेदपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘मेघना’ ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया
Modified Date: December 30, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: December 30, 2025 9:56 pm IST

जमशेदपुर, 30 दिसंबर (भाषा) टाटा इस्पात वन्यजीव उद्यान (टीएसजेडपी) में बाघिन ‘मेघना’ ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। चिड़ियाघर अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टीऐसजेडपी ने एक बयान में बताया कि शावकों का जन्म 27 नवंबर को हुआ था, लेकिन बाघों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए स्थापित प्रोटोकॉल के तहत तुरंत इसका खुलासा नहीं किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘इस महत्वपूर्ण घटना से पूरा चिड़ियाघर परिवार बेहद खुश है, खासकर इसलिए क्योंकि लंबे समय से चिड़ियाघर में किसी बाघ का जन्म नहीं हुआ था।’

 ⁠

इसमें कहा गया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों शावक अब स्थिर हैं और स्वस्थ हैं। चिड़ियाघर की पशु चिकित्सा और पशु देखभाल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही हैं।’

बाघिन ‘मेघना’ का नाम टीऐसजेडपी द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक प्रतियोगिता के माध्यम से शहर के चिड़ियाघर प्रेमियों ने रखा था। शावकों का पिता ‘रुद्र’ है, जिसका नाम भी उसी प्रतियोगिता के दौरान जनता द्वारा चुना गया था।

मेघना और रुद्र दोनों को नागपुर के गोरेवाड़ा स्थित बचाव केंद्र यहां लाया गया था।

सामुदायिक भागीदारी की परंपरा को जारी रखते हुए, चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही बाघ परिवार के इन नए सदस्यों के लिए एक और नामकरण प्रतियोगिता शुरू करेगा।

भाषा सुमित माधव

माधव


लेखक के बारे में