टीएमसी ने त्रिपुरा में अपने मुख्यालय पर हमले का आरोप लगाया

टीएमसी ने त्रिपुरा में अपने मुख्यालय पर हमले का आरोप लगाया

टीएमसी ने त्रिपुरा में अपने मुख्यालय पर हमले का आरोप लगाया
Modified Date: October 7, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: October 7, 2025 8:07 pm IST

अगरतला, सात अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित पार्टी मुख्यालय पर सत्तारूढ़ भाजपा की युवा इकाई के सदस्यों ने हमला करके तोड़फोड़ की।

यह घटना उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले के एक दिन बाद हुई है।

राज्य टीएमसी के अध्यक्ष शांतनु साहा ने आरोप लगाया कि मोटर स्टैंड क्षेत्र में स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने हमला किया।

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमारे दफ्तर के कुछ फर्नीचर और साइनबोर्ड को नुकसान पहुंचा है। हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की।”

साहा ने बताया कि टीएमसी ने हमले की आशंका को लेकर पहले ही स्थानीय थाने को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, “कोलकाता से पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने के लिए कल त्रिपुरा पहुंचेगा। हम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।”

इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए राज्य भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

वहीं, पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक नमित पाठक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) ध्रुव नाथ से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में