EVM हैक करने की चुनौती, राजनैतिक पार्टियों को पूरी करनी होगी ये शर्तें

EVM हैक करने की चुनौती, राजनैतिक पार्टियों को पूरी करनी होगी ये शर्तें

EVM हैक करने की चुनौती, राजनैतिक पार्टियों को पूरी करनी होगी ये शर्तें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 21, 2017 11:31 am IST

 

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है। इसके लिए आयोग ने 3 जून की तारीख निश्चित की है। हर राजनीतिक दल को हैकिंग के लिए चार घंटे का वक्त दिया जाएगा। चुनौती के लिए राजनीतिक प्रतिनिधि पांच राज्यों की चार ईवीएम को चुन सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह पहले ही राजनीतिक दलों को चुनौती दी थी कि वे साबित करें कि हालिया विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल में आई ईवीएम में धांधली संभव है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, ईवीएम चुनौती तीन जून से शुरु होगी। जिन लोगों ने ईवीएम के भरोसे पर सवाल उठाया है उन्होंने अभी तक अपने दावों के समर्थन में पुख्ता साक्ष्य नहीं दिए हैं। जैदी ने कहा, ईवीएम के भीतर लगे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को बदलना संभव नहीं हैं । ईवीएम तकनीकी रुप से सुदृढ़ हैं और उनमें धांधली संभव नहीं। 

 ⁠

लेखक के बारे में