Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Operation Blue Star: 6 जून 2025 यानी आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी मनाई जा रही है। इस दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में तनावपूर्ण माहौल

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2025 / 09:43 AM IST
,
Published Date: June 6, 2025 9:40 am IST
Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वायरल हुआ वीडियो
HIGHLIGHTS
  • 6 जून 2025 यानी आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी मनाई जा रही है।
  • अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में तनावपूर्ण माहौल देखने के लिए मिला।
  • स्वर्ण मंदिर में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए।

अमृतसर: Operation Blue Star: 6 जून 2025 यानी आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी मनाई जा रही है। इस दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में तनावपूर्ण माहौल देखने के लिए मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि, ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी पर शिरोमणि अकाली दल (मान गुट) के नेता सिमरनजीत सिंह मान और उनके समर्थक स्वर्ण मंदिर पहुंचे। इस दौरान स्वर्ण मंदिर में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। लोग यहां ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे।

यह भी पढ़ें: Mahua Moitra and Pinaki Mishra: महुआ मोइत्रा ने की अपनी दूसरी शादी की पुष्टि.. अब पति के साथ केक काटती नजर आई सांसद.. आप भी देखें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Operation Blue Star:  आपको बता दें कि, हर साल की तरह इस साल भी स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिरोमणि अकाली दल (मान) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान जब अपने समर्थकों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब की ओर बढ़ रहे थे उसी समय नारेबाजी शुरू हो गई। मान के समर्थकों ने स्वर्ण मंदिर में ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं स्वर्ण मंदिर में कुछ लोगों के हाथों में जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें और खालिस्तान का समर्थन करने वाले पोस्टर भी देखे गए। इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Corona Cases in India: देश पर मंडराने लगा कोविड-19 का खतरा! इस राज्य में कोरोना से लगातार हो रही मौत, जानें आंकड़े 

ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या था?

Operation Blue Star:  आपक जानकारी के लिए बता दें कि, 1 से 10 जून 1984 के बीच अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना ने एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था और इस अभियान को ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ का नाम दिया गया था। सेना का यह ऑपरेशन सिख अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके हथियारबंद समर्थकों को स्वर्ण मंदिर से बाहर निकालने के लिए किया गया था।

बताया जाता है कि, जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके साथियों ने स्वर्ण मंदिर को अपना गढ़ बना लिया था और वहां भारी मात्रा में हथियार भी इकट्ठा कर लिए थे। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए सेना को स्वर्ण मंदिर में भेजने का फैसला किया। इस ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके कई समर्थक मारे गए। इतना ही नहीं इन कार्रवाई में कई आम नागरिक मर गए थे और सिखों के सबसे पवित्र स्थल, श्री अकाल तख्त साहिब को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से सिख समुदाय की भावनाएं बुरी तरह आहत हुईं।

यह भी पढ़ें: Khairagarh News: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर डाली जूतों की माला, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी 

ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद हुई थी पीएम इंदिरा गांधी की हत्या

Operation Blue Star: वहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ महीनों बाद ही 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही दो सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इस वादात को ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला माना जाता है। इसके बाद देश भर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे, जिसमें हजारों निर्दोष सिखों की जान चली गई थी।

ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या था?

ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सेना द्वारा 1984 में चलाया गया सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे अलगाववादी सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों को बाहर निकालना था।

ऑपरेशन ब्लू स्टार कब और क्यों किया गया?

यह 1 से 10 जून 1984 के बीच किया गया था, जब स्वर्ण मंदिर को भिंडरावाले और उनके समर्थकों ने हथियारों के साथ किलेबंदी कर ली थी, जिससे कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया था।

ऑपरेशन ब्लू स्टार का क्या परिणाम हुआ?

इस ऑपरेशन में भिंडरावाले और उनके कई समर्थक मारे गए, श्री अकाल तख्त को नुकसान पहुंचा, और इसके बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और सिख विरोधी दंगे हुए।

ऑपरेशन ब्लू स्टार से सिख समुदाय क्यों आहत हुआ?

क्योंकि यह कार्रवाई सिखों के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल पर की गई थी, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और देशभर में असंतोष फैल गया।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर क्या होता है?

हर साल 6 जून को स्वर्ण मंदिर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जहां लोग भिंडरावाले और अन्य मृतकों को याद करते हैं। कुछ बार इसमें खालिस्तान समर्थक गतिविधियां भी सामने आती हैं।