Today Live News and Updates 7th nov 2025: बिहार चुनाव में पीएम मोदी का दावा, कहा- पहले चरण में NDA का दबदबा, RJD-कांग्रेस की उम्मीदें हवा में उड़ीं
Today Live News and Updates 7th nov 2025: बिहार चुनाव में पीएम मोदी का दावा, कहा- पहले चरण में NDA का दबदबा, RJD-कांग्रेस की उम्मीदें हवा में उड़ीं
Today Live News and Updates 7th nov 2025
Today Live News and Updates 7th nov 2025: Vande Matram 150 Years Celebration: बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि ‘अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा।’ बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है। अब कैमूर और रोहतास की बारी है… जब ये चुनाव शुरू हुआ था तब RJD और कांग्रेस के लोग फूलकर गुब्बारा हुए जा रहे थे। RJD और कांग्रेस के नामदार आसमान पर पहुंच चुके थे। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान RJD कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हो गई है। कल पहले चरण के बाद इनका गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज से जब भी पूछा जाता है कि जो बड़े-बड़े झूठ उन्होंने बोले हैं वे पूरे कैसे करेंगे? तब वे कहते हैं उनके पास प्लान है। जब पूछा जाता है कि प्लान क्या है तब उनके मुंह में दही जम जाती है। मुंह पर ताला लग जाता है…”

Facebook



