Mann ki Baat Today: आज ‘मन की बात’ का 119वां संस्करण होगा प्रसारित, पीएम मोदी करेंगे जनता से सीधा संवाद

Mann ki Baat Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करेंगे।

Mann ki Baat Today: आज ‘मन की बात’ का 119वां संस्करण होगा प्रसारित, पीएम मोदी करेंगे जनता से सीधा संवाद

PM Modi Mann Ki Baat Live | Image Credit : IBC24 File Photo

Modified Date: February 23, 2025 / 07:37 am IST
Published Date: February 23, 2025 7:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करेंगे।
  • आज मन की बात का 119वां संस्करण प्रसारित होगा।
  • 'मन की बात' के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सीधे जनता से संवाद करते हैं।

नई दिल्ली। Mann ki Baat Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करेंगे। आज मन की बात का 119वां संस्करण प्रसारित होगा। ‘मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सीधे जनता से संवाद करते हैं और समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देशवासियों को प्रेरित करने, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

read more: Global Investors Summit-2025: 25 फरवरी को GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

बता दें कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वच्छता, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियों, सरकार की विकास योजनाओं, और भारत की वैश्विक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इसके अलावा, वह राष्ट्र की समृद्धि और विकास के लिए जनता के बीच एकजुटता और सहयोग की आवश्यकता पर भी बल देते हैं। ‘मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी अपने विचारों को जनमानस तक पहुंचाते हैं, और यह कार्यक्रम न केवल देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह देशवासियों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का अहसास भी कराता है।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years