Bharat Tex 2025: कल पीएम मोदी वैश्विक कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ को करेंगे संबोधित, जानें क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य
Bharat Tex 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वैश्विक कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ को संबोधित करेंगे।
Bharat Tex 2025 | Image Source- IBC24 Archive
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वैश्विक कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ को संबोधित करेंगे।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य कपड़ा उद्योग की पूरी मूल्य श्रृंखला को एक साथ लाना है।
- इस कार्यक्रम में 70 से अधिक सम्मेलन सत्र, गोलमेज बैठक और समूह चर्चाओं के साथ वैश्विक स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
नई दिल्ली। Bharat Tex 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वैश्विक कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कपड़ा उद्योग की पूरी मूल्य श्रृंखला को एक साथ लाना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि 14-16 फरवरी तक आयोजित होने वाला यह वैश्विक कार्यक्रम कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों और सहायक उपकरण तक, पूरी कपड़ा मूल्य श्रृंखला को एक छत के नीचे लाता है। ‘भारत टेक्स’ कपड़ा उद्योग का सबसे बड़ा और सबसे व्यापक कार्यक्रम है, जिसमें दो स्थानों पर फैली एक विशाल प्रदर्शनी पूरे कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम में 70 से अधिक सम्मेलन सत्र, गोलमेज बैठक और समूह चर्चाओं के साथ वैश्विक स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हैकाथॉन आधारित स्टार्टअप उत्सव, नवाचार उत्सव और डिजाइन चुनौतियां भी आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के जरिये स्टार्टअप को वित्त पोषण के अवसर मिलेंगे। PMO ने कहा कि भारत टेक्स 2025 में नीति निर्माताओं और वैश्विक सीईओ, 5,000 से अधिक प्रदर्शकों, 120 से अधिक देशों के 6,000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और अन्य आगंतुकों के आने की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय वस्त्र निर्माता संघ (आईटीएमएफ), अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (आईसीएसी), यूरेटेक्स, टेक्सटाइल एक्सचेंज और अमेरिकी फैशन उद्योग संघ (यूएसएफआईए) सहित दुनिया भर के 25 से अधिक प्रमुख वैश्विक कपड़ा संगठन भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Facebook



